Bandhan Bank Ltd Share Price Target 2023, 2025, 2030: Bandhan Bank का नाम तो आप ज़रूर सुने होंगे। लेकिन अगर आप इसके शेयर में पैसे निवेश करना चाहते है, तो आपको एक बार इस कम्पनी के बारे में ज़रूर जानना चाहिए। इसीलिए आज के लेख में हम Bandhan Bank Ltd Share Price, Bandhan Bank Ltd Share Price NSE और Bandhan Bank Ltd Share Price Target 2025 के बारे में जानेंगे।
दोस्तों आप में से बहुत से लोगों ने 2022 में Bandhan Bank Ltd में इन्वेस्ट करने की योजना बना रहे होंगे। Bandhan Bank बैंकिंग सेवा के अलावा बंधन बैंक अपना बिजनेस भी चलाता है।
आज हम आपको बंधन बैंक का तकनीकी विश्लेषण करके और बंधन बैंक की क्वार्टर और एनुअल रिपोर्ट के अनुसार Bandhan Bank Ltd Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 तक के बारे में जानकारी देंगे।
Bandhan Bank Ltd Share Overview
बंधन बैंक की स्थापना 2001 में हुई थी और आज के समय में बंधन बैंक भारत के टॉप 10 प्राइवेट बैंक में आता है।
2018 में बंधन बैंक शेयर मार्केट में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 469 रुपए में लिस्ट हुआ। बैंक का टोटल मार्केट कैप 50.07tcr है।
Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 Table
Years Targets | Share Price Target Of Bandhan Bank Ltd |
2023 (Target-1) | Rs. ₹590 |
2023 (Target-2) | Rs. ₹620 |
2025 (Target-1) | Rs. ₹710 |
2025 (Target-2) | Rs. ₹849 |
2030 (Target-1) | Rs. ₹930 |
2030 (Target-2) | Rs. ₹1060 |
Bandhan Bank Ltd Share Price Target 2023
Bandhan Bank Ltd Share Price Target 2023: बैंक लगातार अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने में लगा है और बैंक ने बैंकिंग सेवा के अलावा बिजनेस सेवा भी दे रहा है।
बैंक अब बड़े लोन की अपेक्षा रिटेल लोन में ज्यादा फोकस कर रहा है। बैंक अच्छी रेट में छोटे-मोटे बिजनेसमैन को लोन दे रहा है, जिसके कारण बैंक को Npa का ज्यादा खतरा नहीं रहेगा।
बैंक अपने कस्टमर को जमा करने के लिए ज्यादा प्रोत्साहित कर रहा है ताकि कस्टमर से पैसा लेकर बैंक उस पैसे को लोन दे सके।
2021 में हमें बैंक के बिजनेस मैनेजमेंट में भी सुधार देखने के लिए मिला है, बंधन बैंक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपने कस्टमर को सेवा दे रहा है।
2023 में Bandhan Bank Ltd Share Price Target ₹590 और दूसरा Share Price Targe ₹620 देने तक की उम्मीद की जा सकती है।
Bandhan Bank Ltd Share Price Target 2025
Bandhan Bank Ltd Share Price NSE 2025: भारत में प्राइवेट बैंक का तेजी से विकास हो रहा है और जनता भी प्राइवेट बैंक को ज्यादा महत्व देती नजर आ रही है। विदेशों की तरह भारत में भी नेट बैंकिंग को महत्व दिया जा रहा है।
2021 में बंधन बैंक ने अपने कस्टमर को नेट बैंकिंग से जुड़ने के लिए अपना खुद का एप्लीकेशन लॉन्च किया था, इसके अलावा बैंक भविष्य में अपने कस्टमर को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सर्विस प्रदान करने की योजना बना रहा है।
बंधन बैंक भी घर बैठे ऑनलाइन बैंक में खाता खोलने की सेवा प्रदान कर रहा है। बैंक NPA का खतरा मोल नहीं लेना चाहता है। इसलिए बैंक रिटेल लोन में ज्यादा फोकस करता हुआ नजर दिखाई दे रहा है।
2025 में Bandhan Bank Ltd Share Price Target आज तो ₹710 और दूसरा Share Price Targe ₹849 की उम्मीद की जा सकती है।
Bandhan Bank Ltd Share Price Target 2030
Bandhan Bank Ltd Share Price 2030: बंधन बैंक लगातार अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लोन की नई-नई योजनाएं ला रहा है। पहले बैंक ने रिटेल लोन योजना को प्रस्तुत किया था और उसके बाद अब बैंक में एजुकेशन लोन को भी देने की बात कही है।
बैंक के पास मार्केट कैप भी जबरदस्त है, इसके अलावा बैंक अपनी तरल कोष को बढ़ाने के लिए जमा नगदी में ज्यादा फोकस करता हुआ नजर आ रहा है। बैंक नगदी जमा राशि को रिटेल लोन को अच्छी ब्याज दर पर प्रोवाइड कर रहा है।
जिसके कारण बैंक को बहुत ज्यादा प्रॉफिट हो रहा है और आगे आने वाले समय में इस योजना को लगातार चालू करके रखने वाला है।
2030 में Bandhan Bank Ltd Share Price Target ₹930 और दूसरा Share Price Targe ₹1060 रहने की उम्मीद कर सकते है।
क्या Bandhan Bank Ltd Share भविष्य के लिए सही है?
2021 से बैंक ने रिटेल योजना को प्रस्तुत किया था जिसके बाद बैंक की इनकम ने हमें वृद्धि देखने के लिए मिली है और इनकम में वृद्धि होने के कारण बैंक के शेयर प्राइस में भी थोड़ा वृद्धि हुई है।
2021 से पहले बैंक के शेयर प्राइस में हमें गिरावट देखने के लिए भी मिली है। 2020 में बैंक को उतना ज्यादा प्रॉफिट नहीं हुआ था, लेकिन महामारी के समय बैंक ने अपनी रिटेल योजना को प्रस्तुत करके अपनी इनकम में वृद्धि की है।
और यहां योजना बैंक लंबे समय तक के लिए चलाने वाला है। क्योंकि बैंक अब Npa का खतरा नहीं रहना चाहता है और रिटेल लोन में बैंकों को किसी भी प्रकार का Npa खतरा नहीं दिखाई दे रहा है।
2021 से बैंक के रेवेन्यू से लेकर प्रॉफिट में लगातार वृद्धि हुई है। बंधन बैंक की वित्तीय स्थिति पहले से मजबूत है। अगर आप बंधन बैंक में भविष्य के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप इन्वेस्ट कर सकते हैं।
Bandhan Bank Ltd Share में Risk क्या है?
अगर बंधन बैंक शेयर प्राइस में रिस्क की बात करें तो 2018 में बंधन बैंक शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था ऑल 2018 से 2020 तक बैंक के शेयर प्राइस में लगातार गिरावट देखी गई है और इसका सबसे बड़ा कारण यह माना गया है कि बैंक को प्रॉफिट नहीं हो रहा था।
लेकिन 2021 में जब बैंक ने अपनी एनुअल रिपोर्ट और क्वार्टर रिपोर्ट प्रस्तुत की तो बैंक को प्रॉफिट हुआ था ओर रिपोर्ट के बाद बैंक के शेयर प्राइस ने वापस वृद्धि होने लगी। बंधन बैंक की शेयर प्राइस में थोड़ा रिस्क तो है।
क्योंकि बंधन बैंक में रिटेल लोन में ज्यादा फोकस करके रखा हुआ है जिसके कारण बैंक को उतना ज्यादा प्रॉफिट नहीं होगा।
Conclusion:- Bandhan Bank Ltd Share Price Target 2023, 2025, 2030
दोस्तों इस आर्टिकल में आज हमने आपको Bandhan Bank Ltd Share Price Target का तकनीकी विश्लेषण करके और बैंक की योजना के आधार पर Bandhan Bank Ltd Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 के बारे में जानकारी प्रदान की है।
यह भी पढे :
Veranda Learning Solutions Share Price Target 2023, 2025, 2030