धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम – Bageshwar Dham Dhanwan Banne Ke 10 Upay 2024

यदि आप भी रातो रात करोड़पति बनने के उपाय जानना चाहते है तो बागेश्वर धाम सरकार के धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम के सहयाता ले सकते है।

बागेश्वर धाम सरकार यानि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाबा ने अपने कथा में धनवान बनने के 10 उपाय बताये थे। इन उपायों से कोई भी व्यक्ति अपने घर में पैसा यानी धन ला सकता है और घर बैठे बागेश्वर बालाजी मंत्र से धनवान या अमीर बन सकते है।

आज हम आपको बागेश्वर धाम की सच्चाई क्या है, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अभी कहां है, बागेश्वर धाम गुरु जी का नंबर और बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं तथा बागेश्वर धाम संपर्क कैसे करें पूरी जानकारी इस लेख में साझा करेंगें।



आपको बागेश्वर धाम सरकार के धनवान बनने के गुप्त रहस्य और Bageshwar Dham Dhanwan Banne Ke 10 Upay के बारे मे बताने वाले हैं, जिनको अगर आप नियामित रूप से फॉलो करेंगे तो आपकी जिंदगी मे बहुत ही सकारात्मक बदलाव आयेगा और साथ ही आप बागेश्वर बाला जी सरकार की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

जिससे आपके घर मे आर्थिक स्थिरता आएगी धन मे लगातार वृद्धि प्राप्त होगी आप जिन अभीष्ट वस्तुओं का चिंतन सच्चे उद्देश्य के लिए करेंगे उसे निश्चय ही प्राप्त करेंगे। साथ ही आप अपने परिवार को हर तरह की निगेटिव शक्तियों से भी बच पाएंगे।

बागेश्वर सरकार की धनवान बनने के 10 उपाय बताने से पहले आपको खुद पर और भगवान पर भरोसा रखाना होगा वो कहते है विश्वास ही सब कुछ होता है, विश्वास नहीं है, तो कुछ भी नहीं है।

 लेकिन अगर आपके मन मे ऐसा है की बिना कुछ किए रातों रात आपकी सारी आर्थिक समस्या ठीक हो जाएगी और आप धनवान बन जायेंगे तो ऐसा कुछ नही होगा।

 ये बस धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम ऐसे है जो आपके अंदर पॉजिटिविटी भरेंगे और वास्तु के हिसाब से जो गलत आप कर रहे हों जिसके कारण समस्या आ रही है वो सब ठीक हो जायेंगे इन उपायों को आप कर्म रूपी कार्य के तौर पर देख सकते हैं।

Table of Contents

धनवान बनने के 10 उपाय

यह जानने से पहले बहुत से लोगो ऐसे होंगे जिनको Bageshwar Dham Sarkar और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के बारे मे जानकारी नहीं होगी अगर आप बागेश्वर धाम के उपाय को अपनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इनके बारे मे जानना चाहिए।

 ताकि आपका विश्वास अडिग रहे है की जिनके उपाय को आप फॉलो कर रहे है वो एक सिद्ध स्थल है या नही तो चलिए पहले Bageshwar Dham Baba के बारे मे जानते है।

बागेश्वर धाम की मान्यता क्या है?

बागेश्वर धाम एक सिद्ध तीर्थ स्थल है। बागेश्वर धाम का पता आपको जानकारी होना चाहिए तो भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के एक छोटे से गांव में स्थित है यहां बागेश्वर धाम का इतिहास के मान्यता है कि भगवान शिव ने वहां बाघ रूप धारण किया था तथा शिव पुराण के मानस खंड के अनुसार इस जगह को भगवान शिव के गण चंडीश ने उनकी इच्छा के अनुसार बसाया था।

साथ ही मान्यता है यहां इस बागेश्वर धाम में रामभक्त हनुमान जी वास करते हैं और अपने भक्तो पर असीम कृपा बनाए रखते है।

बागेश्वर धाम के अभी मौजूदा गुरु जी का नाम पीठाश्वर साधक “श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री” है और लोगो का मानना है की उन पर हनुमान जी कि असीम कृपा है। रोजाना गुरु जी की सभा लगती है और बागेश्वर धाम कथा सुनते है साथ में ही लोग समस्या लेके उनके सामने आते है।

अगर आप को बागेश्वर धाम या श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी से बात करने के लिए आप को सब से पहले बागेश्वर धाम में टोकन कैसे प्राप्त करें के बारे जानना होगा तब जाकर बात कर सकते है।

लेकिन आपको बता दू की यहां का सबसे बड़ा बागेश्वर धाम का रहस्य ये है की लोगो द्वारा वहां जाने की अर्जी लगाई जाती है और आपकी अर्जी स्वीकार होने के बाद बागेश्वर बालाजी मंत्र से आपके बोलने से पहले ही आपकी सारी समस्या एक कागज पर लिख देते है।

लाखो लोग अपनी समस्या लेकर यहां आए है और उनकी सारी मनोकामनाएं यहां पूरी हुई है साथ ही माना ये भी जाता है की उनको हनुमान जी की दिव्य शक्तियां मिलती है जिससे वो किसी भी व्यक्ति से बिना मिले।

उस व्यक्ति का भूतकाल, भविस्यकाल, और वर्तमान काल सब जान लेते है। बागेश्वर धाम की महिमा अपरम्पार है और उनको उनकी समस्या का समाधान भी बता देते है।

आपको बता दें बागेश्वर धाम सरकार के दरबार मे जाने के लिए कोई शुल्क नही देना होता है। हलाकि आप घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं टोकन कब मिलेगा और बागेश्वर धाम की फीस कितनी है के जानकारी कर लेना चाहिए और नही आपको अर्जी लगाने के पैसे देने होते है।

बागेश्वर धाम के बताए गए उपाय क्या सच मे काम करतें है?

बागेश्वर धाम और बागेश्वर धाम सरकार महाराज को जिसने जिस नजरिए से देखा उसको वैसा ही दिखाई पड़ता है अगर आप चाहते है धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम सरकार से जानना तो आप को उसी नजरिए देखना होगा।

इसको आप एक उदाहरण के तौर पर आधी हकीकत आधा फसाना बागेश्वर धाम का ऐसे समझ सकते हैं की एक बार अंधों के गांव में एक हाथी आया तो अंधे लोग हाथी को तो देख नही सकते थे की वो कैसा है?

तो उन्होंने महावत से कहा हम हाथी को तो देख नही सकते की वो कैसा है तो क्या हम इसे छू कर देखे तो महावत ने कहा ठीक है, हाथी को स्पर्श करके देख लो।

तो सभी अंधे लोग हाथी को स्पर्श करके देखने की कोशिश करने लगे किसी ने हाथी के पैर को स्पर्श किया किसी ने हाथी की सूंड को स्पर्श किया तो किसी ने हाथी के पेट को स्पर्श किया और कुछ ने हाथी की पूंछ को स्पर्श किया सबका अलग अनुभव मिला।

जब हाथी वहां से चला गया तो सभी अंधे आपस मे बात करने लगे की हाथी देखने मे कैसा था।

जिसने हाथी का पैर स्पर्श किया था उसने कहा हाथी तो बिलकुल एक विशाल खंबे की तरह बहुत ही बलवान मालूम हुआ तो उनमें से जिसने हाथी की पूंछ को स्पर्श किया था उसने बोला नही नही ऐसा कुछ भी नही है।

वो हाथी तो बहुत दुबला पतला था ऐसे ही जिसने हाथी का पेट पकड़ा था उसने बोला की हाथी देखने मे बहुत मोटा था इसी प्रकार सब अपने अपने अनुभव बताने लगे।

इस घटने से हमे ये सीख मिलती है की हाथी के जिस अंग को जिसने जैसे स्पर्श किया उसने उसी प्रकार उसका वर्णन किया। इसलिए आप जिस नजरिए से बागेश्वर धाम के बताए गए उपाय को देखोगे।

 आपको वैसा ही लगेगा इसलिए अगर आपको हनुमान जी पर या बागेश्वर धाम को मानने वाले करोड़ों लोगो की आस्था पर भरोसा है तो ये बताए गए धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम आपके लिए जरूर काम करेंगे।

धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम

हिंदू धर्म में भगवान की पूजा-पाठ का बहुत ही खास महत्व दिया गया है अगर हम ज्योतिष शास्त्र की मानें तो अगर हम रोज घर मे नियेमित ढंग से पूजा-पाठ करे तो घर में सुख- शांति का वास होता है।

और सारी नकारात्मक शक्ति दूर आपसे दूर हो जाती है, ऐसे मे आपके घर में पैसा नही टिक रहा है या बिज़नेस और आर्थिक संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रहीं है तो माना जाता है कि आपके द्वारा अनाजने मे ही उठाए कुछ गलत कदमों का परिणाम हो सकता है।

 धन की देवी लक्ष्मी भी उसी घर में वास करती हैं जहां सुख और शांति हो और नियमित ढंग से वहां पूजा पाठ हो ऐसे घरों में बरकत हमेशा बनी रहती है। तो चलिए अब हम जानते है धनवान बनने के लिए क्या करना चाहिए तो बागेश्वर धाम के पीठाश्वर साधक “श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री” द्वारा बताए गए धनवान बनने के 10 अचूक उपाय

जिसको आपको पहले ठीक ढंग से पढ़कर समझना है उसके बाद अपनी दैनिक दिनचर्या में इस चीज को लागू करना है ताकि आपको धन लाभ हो और समय के साथ आर्थिक स्तिथि सुधर जाए साथ ही आप धनवान भी बने रहे।

नीचे हमने आपको भाग्यवान और धनवान बनने हेतु 10 अचूक टोटके और करोड़पति बनने के उपाय बताए हैं ये जानने से पहले पीठाश्वर साधक “श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री” की एक बात जान लें की वो कहते है की “विश्वास ही फलीभूत होता है, विश्वास नही है तो कुछ भी नही है जैसे जो जैसा देखता है वो वैसे ही बोलता है।

इसी प्रकार सभी धाम भी सही है गुरु भी सही है बस जिसने जितना भगवान को समझ लिया वो उतना ही बताएगा तो अब नीचे धनवान या शक्तिशाली बनने के उपाय को पढ़ें, जिसने बहुत लोगो के जीवन की बदल दिया है।

1. पहला उपाय

“देहली पूजन” रोज अपने घर के दरवाजे साफ करके रखो पवित्र करके रखो और गाय के गोबर से हर रोज घर के दरवाजे पर लिपाई करो जिससे ये होगा की जब घर की देहलीज साफ होगी तो लक्ष्मी का प्रवेश घर में होगा।

2. दूसरा उपाय

गाय को हर रोज अपने समय अनुसार घर पर जो पहली रोटी बने उसको जरूर गाय को खिलाएं साथ हीं उसेक साथ उसमें गुड़ जरूर डाल दें जिससे लाभ ये होगा की जो घर का पहला रोटी गाय को खिलाता है, उसके घर से कभी लक्ष्मी नहीं जाति है मां लक्ष्मी कृपा हमेशा उन पर बनी रहती है।

3. तीसरा उपाय

सप्ताह में किसी शुक्रवार के दिन एक अचूक उपाय जरूर करें उस दिन 5 कौड़ी लें और थोड़ी सी केसर और चांदी का सिक्का अगर चांदी का सिक्का न हो तो तांबे का एक सिक्का ले और इन सभी को लाल या पीले रंग के कपड़े में बांध दे उसके बाद लक्ष्मी का नाम लेकर पूजन कर दे उसके बाद उसे अपनी तिजोरी में रख दे जिससे ये होगा की आपके घर से लक्ष्मी कभी नहीं भागेगी।

4. चौथा उपाय

हर सप्ताह जब भी समय मिले शुक्रवार के दिन अपनी क्षमता अनुसार अन्न दान ज़रूर करें फिर चाहे वो 1 किलो हो आधा किलो या बहुत ही कम लेकिन कुछ न कुछ अन्नदान ऐसे लोगो मे जरूर करें जिन्हे उनकी जरूरत होगी। ऐसा माना जाता है की जो शुक्रावर को अन्न दान करता है उसके घर मे लक्ष्मी नही घटती।

5. पांचवा उपाय

प्रतिदान नही तो हर सप्ताह शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ का पूजन जरूर करें और पीपल के पेड़ की जड़ों पर एक दीपक ज़रूर जलाए जो ऐसा नियमित रूप से करता है उसके घर मे कभी भी धन की कमी नहीं परती है।

6. छठवां उपाय

बुधवार के दिन भगवान गणेश का पूजन जरूर करें और उन्हें गुड़ और चने का प्रसाद भी लगाएं भोग लगाने के बाद उस प्रसाद को कन्याओं में बांट दें और खुद भी ग्रहण करें, ऐसा करने से कभी भी धन की कमी नही होगी साथ ही आपके घर मे हमेशा शांति रहेगी।

7. सातवां उपाय

शुक्रवार के दिन या फिर हर रोज कमल गट्टे की माला से मां लक्ष्मी की बीज मंत्र का जाप जरूर करे ऐसा जो नियमित रूप से हर शुक्रवार को करता है, उसके घर से कभी भी मां लक्ष्मी नहीं भागती हैं। अगर आपको मां लक्ष्मी का बीज मंत्र नीर मालूम है तो बता दू उनका बीज मंत्र – ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये नमः:।। है।

8. आठवां उपाय

अगर आप धनवान हमेशा बनाना रहना चाहते हैं तो दीपावली होली और दशहरा तीन पर्व मे से किसी एक पर्व पर अपने घर मे श्री शुक्तम, अथवा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करवा करके ब्राह्मणों से एक अनुष्ठान जरूर करवाएं।

9. नौवां उपाय

हर रोज मां लक्ष्मी और नारायण का पूजन करके 108 कमल चढ़ाए अगर ऐसा संभव ना हो सके तो सिर्फ शुक्रवार के दिन या फीर अमावस्या के दिन जरूर चढ़ाए और कमल चढ़ाते टाइम ऊँ श्रीं मंत्र का जाप जरूर करें।

10. दसवां उपाय

श्री लक्ष्मी नारायण के श्री सुक्तम का पाठ गन्ना के रस से जो शुक्रवार के दिन बोलते हुए अभिषेक करता है उसके घर पर कभी भी दरिद्र Lता नहीं रहती है।

ध्यान दें:- कई लोग इन उपायों को आजमाने के बाद भी धनवान नहीं बनते हैं, क्योंकि वे इन उपायों को अपनाने के बावजूद कुछ नहीं करते हैं। बस भाग्य के सहारे बैठे रहते हैं। यदि आप संपत्ति हासिल करनी है तो आपको कर्म पर ध्यान देना होगा आवश्यक नहीं की आप ये धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम अपनाए आप सही उद्देश्य के साथ मेहनत करें आपको धन की कमी नही होगी।

बागेश्वर धाम सरकार की कृपा पाने के लिए 10 नियम

यदि आप चाहते है सन्यासी बाबा बागेश्वर धाम का कृपा आप पर बने रहे तो हमने इस पोस्ट में निचे दिए गये धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम के ध्यान में रखें अगर आप बागेश्वर धाम महाराज के इन 10 नियम को पालन करते है तो अवश्य ही बागेश्वर धाम सरकार की कृपा आप पर बने रहेंगे।

क्या बागेश्वर धाम सरकार द्वारा बताए गए 10 तरीकों से अमीर बन सकते है?

अकसर लोग सोचते होंगे क्या एसा भी होता है की धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम बाबा ने जो तरीका बताये है वह काम करेगा या नही तो हमने आपको ऊपर एक कहनी बताये है जो जिस नजरिए देखेंगे उसी तरह काम होंगे या नही।

तो आप लोग जानते होंगे की हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी जी को धन के देवी माना जाता है। यदि किसी कारणवश माता लक्ष्मी जी आप से नाराज हो जाती हैं तो आपके घर में धनकी कमी आ सकती है। उसके लिए आपको हमेशा माता लक्ष्मी को प्रसन्न रखना चाहिए है।

यदि आप अपने घर में माता लक्ष्मी को पूजा पट और आरती करते है तो आप से श्री मां लक्ष्मी प्रसन्न रहेंगी तब आप के बिज़नेस व्यापार में परगति वा उन्नति हो सकती है और धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम सन्यासी बाबा का तरीका कार्य में आ सकती है।

FAQs: धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम से जुड़ी सवाल और जवाब जानिए

अमीर बनने के लिए कौन सा दान करें?

अगर आप हर रोज घर मे बनी हुई पहली रोटी गाय को खिलाएंगे या फिर हर शुक्रवार के दिन अपनी क्षमता अनुसार अन्न दान करेंगे तो ऐसा माना जाता है की मां लक्ष्मी कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी।

बागेश्वर धाम के पीठाश्वर साधक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वार बताए गए उपाय क्या काम करते है

बागेश्वर धाम के पीठाश्वर साधक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने मन अनुसार कुछ भी नही बता देते है इंसान के हर समस्या का हल हमारे वेदों मे लिखा हुआ वो हमेशा सनातन धर्म के वेद ग्रंथ के अनुसार ही उपाय बताते है जो लाखो लोगो के लिए कारगर भी साबित हुई है।

बागेश्वर धाम सरकार की कथा कैसे सुन सकते हैं?

अगर आप बागेश्वर धाम सरकार की कथा सुनना चाहते हैं तो आपके पास दो विकल्प है पहला ऑनलाइन माध्यम से इनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के जरिए या फिर टीवी पर इनका लाइव प्रसारण भी आता है दूसरा आप बागेश्वर धाम सरकार की कथा मे भी जा सकते है।

टीवी पर बागेश्वर महाराज की कथा कैसे देख सकते हैं

आस्था टीवी या संस्कार टीवी चैनल के माध्यम से आप बागेश्वर धाम सरकार की कथा देख सकते है।

बागेश्वर धाम कहां है और वहां के गुरु जी /महाराज का नाम क्या है ?

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है और बागेश्वर धाम के गुरूजी का नाम पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री है।

बागेश्वर धाम से संपर्क कैसे करें?

बागेश्वर धाम सरकार के दरवार पर लाखों की संख्या में भीड़ होती है इसीलिए आप किसी भी समय इस नंबर 8120 5923 71 पर कॉल करके बागेश्वर धाम सरकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion: धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम हिंदी में

हमारा इस आर्टिकल मे आपको धनवान बनने के 10 उपाय बागेश्वर धाम का पता और Bageshwar Dham Dhanwan Banne Ke 10 Upay के बारे में जानकारी दी है।

यदि आप धनवान बनने के मंत्र और बागेश्वर धाम से संपर्क कैसे करें से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए।

पीठाश्वर साधक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने भक्तो को कोई भी बात ऐसे नहीं बता देते है। इसलिए कुछ सालों तक अगर आपकी इच्छा हो तो इनका पालन करके देख सकते हैं, क्या पता अगर आपकी आस्था और कर्म अच्छे रहे तो आप धनवान बन जाए।

उमीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और फ्रेंड के साथ सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे ताकि उस से जुडी सारे जानकारी लोगों तक पहुच सकें।

अगर आपके अंदर इस आर्टिकल से जुड़ा कोई अपडेट या सुझाव या फिर आप कुछ भी पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछे या बता सकते हैं।

Leave a Comment

Zupee App

Zupee Ludo is one of the most popular and fantastic online multiplayer gaming platforms. ZupeeLudo application has access to varieties of games like Ludo ninja, Ludo supreme, Ludo Turbo, Ludo Trump, etc. The game is open to participation for every player but the condition it holds is the players must have to attain 18+ before joining Zupee Ludo.

Ludo Games

✅Ludo Supreme
✅Ludo Ninja
✅Ludo Turbo
✅Snakes & Ladders Plus
✅Trump Cards Mania
✅Ludo Supreme League
✅Zupee Cricket X Tambola
✅Zupee Cricket Cards

DISCLAIMER – zupeeludo.in is not affiliated to zupee.com. The sole purpose of this website is to provide free and useful information. zupeeludo.in publish authentic, useful and free information. You can easily find quality content about zupee ludo apk download, how to play ludo zupee and how to earn money from zupee ludo...