मोबाइल कंपनी में नौकरी | नौकरी के लिए पद, सैलरी, कोर्स आदि (Mobile Company Me Job Kaise Paye)

मोबाइल कंपनी में नौकरी 2024 | Mobile Company Me Job Kaise Paye | मोबाइल कंपनी में नौकरी | मोबाइल कंपनी में जॉब कैसे पाए | Mobile Company Mein Job | Mobile Company Me Job | Mobile Company Job Fresher…

अगर आपको प्राइवेट कंपनी में जॉब चाहिए तो Mobile Company Jobs कर सकते है।

भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल होता हैं। लेकिन बहुत लोग जानते है कि वे मोबाइल बनाने कंपनी में भी जॉब कर सकते है। लेकिन सवाल आता है कि मोबाइल कंपनी में नौकरी कैसे पाए? मैने इस आर्टिकल Job Mobile Company के लिए विस्तार से जानकारी दी हैं।

अगर आप इंटरनेट पर मोबाइल कंपनी में Job Opportunity ढूंढोगे तो आपको गूगल पर बहुत सारी मोबाइल कंपनी नेम मिल जाएगी जिसमें से सबसे अच्छा मोबाइल कंपनी कौन सा है? सोच रहे है तो Vivo, Samsung, Oppo जैसी मोबाइल कंपनियां मिलेगी।

हालांकि इसके अलावा भी बहुत सारी मोबाइल कंपनी लिस्ट हैं जिनके बारे में मैने इस आर्टिकल में बताया है।

मैं आपको इस आर्टिकल में मोबाइल कंपनी में जॉब कैसे पाए, के बारे विस्तार से बताऊँगा। इसके अलावा मैं आपको यह भी बताऊंगा कि मोबाइल कंपनी में आपको किसी प्रकार की जॉब्स मिल सकती है। मैं आपको मोबाइल कंपनी जॉब के लिए Online Apply करने का तरीका भी बताऊँगा।

अत: यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला हैं।

Mobile Company Mein Job | मोबाइल कंपनी में जॉब | मोबाइल कंपनी में नौकरी चाहिए तो इसके लिए अप्लाई करे

भारत में बहुत सारी मोबाइल कंपनियां हैं जैसे- Vivo, Lava, Apple Iphone, Samsung, Iball, Xiaomi आदि। आप इनमें से किसी भी मोबाइल कंपनी में जॉब कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि मोबाइल कंपनी में एक नही बल्कि बहुत सारी Job Opportunities होती हैं।

काफी सारी विदेशी मोबाइल कंपनियां भी हैं जो भारत में काम कर रही है और बहुत सारे लोगों को रोजगार भी दे रही है। आपके सामने मोबाइल कंपनी में जॉब करने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं। 

चलिए मैं आपको मोबाइल कंपनी में नौकरी के लिए Job Opportunities के बारे बताता हूँ, जिनके लिए आप पहले ही तैयारी कर सकते है। और फिर अपना एक अच्छा इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त कर सकते है। मोबाइल कंपनी में जॉब करने के लिए निम्नलिखित विकल्प है।

1. Sales Man की मोबाइल कंपनी में नौकरी

एक Salesman कंपनी के प्रोडक्ट की Sales का ध्यान रखता है और उन्हे मैनेज करके रखता है। अगर आप एक मैनेजर है तो आप कंपनी एक Sales Manager की पोस्ट पर भी काम कर सकते है। इस काम में आपको काफी मजा आएगा, लेकिन यह काम जिम्मेदारी वाला भी है।

इसमें आपको आने-जाने वाले सभी प्रोडक्ट का रिकोर्ड रखना होगा। और यह ध्यान देना होगा कि ग्राहक आपके प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा खरीद रहे है या नही। आपको अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए लगातार नये-नये ऑफर और स्कीम बनानी होगी।

आपका काम केवल कंपनी के प्रोडक्ट की सेल्स को बढ़ाना है।

2. Worker/Helper की मोबाइल कंपनी में नौकरी

मोबाइल कंपनी में नौकरी के लिए Worker और Helper की काफी जरूर होती है। आपको किसी भी मोबाइल कंपनी में इस तरह की नौकरी आसानी से मिल जाएगी, बशर्ते आपके पास पर्याप्त शैक्षणिक योग्यताएं होनी चाहिए।

मोबाइल कंपनी में Worker का काम मोबाइल के Parts को Assemble करना होता है। और Helper का काम छोटी मोटी चीज़ो को इधर से ऊधर करना होता है। दोनों ही काम काफी आसान और मज़ेदार है। इसमें आपको सैलरी भी भी अच्छा खासी मिलती ही।

3. Security Guard की मोबाइल कंपनी में नौकरी

आप Security Guard की नौकरी के बारे मे जरूर जानते होंगे। यह नौकरी भी आपको मोबाइल कंपनी में आसानी से मिल जाएगी, हालांकि इसके लिए आपके पास फिटनेटस का एक सर्टिफिकेश भी होना चाहिए।

इसके बाद आपको सेक्यूरिटी गार्ड की पढ़ाई को पूरा करना है. इसके बाद आप किसी सेक्यूरिटी ऐजेंसी में काम कर सकते है अन्यथा आप सीधा मोबाइल कंपनी नौकरी के कर्मचारी स बात कर रहत 

4. Cleaners की मोबाइल कंपनी में नौकरी

आप मोबाइल कंपनी में Cleaners के रूप में जॉब ले सकते है. यह काफी अच्छी जॉब है जो आप बड़ी आसानी से कर सकते है। Cleaners की जॉब में आपको साफ-सफाई करनी पड़ती है। इसके लिए आपको कुछ निश्चित एरिया दे दिया जाएगा जिसमें आपको साफ सफाई करनी पड़ती है।

यह काम बहुत अच्छा है और इसमें आपको अच्छी सैलरी भी मिल जाएगी। इस जॉब के लिए आपको ज्यादा Education Qualification की भी जरूरत नही पड़ती है।

5. Sales Executive की मोबाइल कंपनी में नौकरी

मोबाइल की कंपनी में आप Sales Executive की भी जॉब कर सकते है। यह जॉब आप किसी मोबाइल कंपनी के लिए ऑनलाइन भी कर सकते है। इस जॉब में आपको एक बैठने का स्थान दे दिया जाता है और फिर इसके बाद आपको अपने ग्राहको से बातचीत करनी होती है।

आपको ग्राहको को ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को बेचना है। Sales Executive का काम ग्राहको को प्रोडक्ट से संतुष्ठ करना है और साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी करना है। आपको ग्राहको के साथ शांति से बातचीत करना आना चाहिए, तभी आप Sales Executive बन कर सकते है।

6. Application Developer की मोबाइल कंपनी में नौकरी

मोबाइल कंपनी में जॉब के लिए Application Developer की काफी जरूरत होती है जो Apps बनाता है। आपने बहुत सारी मोबाइल कंपनी के खुद के ऐप्स भी देखें होंगे। आपको अपने मोबाइल में भी ऐसे ऐप मिल जाएंगे।

अगर Vivo मोबाइल की बात करें तो आपको विवो मोबाइल में Vivo कंपनी के भी ऐप्स दिखाई देंगे, जैसे- Vivo Cloud, V-Appstore, Vivo.Com, File Manager, Camera, Massage ऐप आदि।

इन ऐप्स को बनाने के लिए सभी मोबाइल कंपनीयां Application Developer को हायर करती है। एप्लीकेशन डेवलपर को इस काम के लिए लाखों रूपये की सालान इनकम मिलती है।

7. Software Engineer की मोबाइल कंपनी में नौकरी

मोबाइल को बनाने के लिए Software Engineer की भी काफी जरूरत होती है। बिना सॉफ्टवेयर इंजीनियर के मोबाइल नही बन सकता है। Software Engineer का मुख्य कार्य ऑपरेटिंग सिस्टम को मैनेज करना होता है। ऑपरेटिंग सिस्टम होते प्रकार के होते हैं, Android और Ios. 

अगर आप आईफोन की कंपनी में काम करना चाहते है तो आपको Ios के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा मोबाइल को चलने योग्य बनाने का काम भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर का होता है। इसमें भी काफी मस्त सैलरी मिलती है।

8. Mobile Repair Technician की मोबाइल कंपनी में नौकरी

Mobile Repair Technician एक गज़ब की जॉब है क्योंकि इस काम को करने में मजा भी आता है और सैलरी भी अच्छी मिलती है। मोबाइल कंपनी अपने सभी मोबाइल पर Guaranty और Warranty देती है। 

ऐसे में अगर कोई कस्टमर किसी समस्या की वजह से प्रोडक्ट को रिटर्न करता है तो कंपनी Mobile Repair Technicianसे उस मोबाइल को दोबारा ठीक करवाती है। और फिर पैक करके Warranty के दौरान उसे वापिस रिटर्न कर देती है।

9. Market Analyst की मोबाइल कंपनी में नौकरी

Market Analyst की जरूरत हर कंपनी को होती है, भले ही वह मोबाइल कंपनी क्यों न हो। Marketing Analyst मार्केट को एनालिसिस करता है और पता लगाता है कि कस्टमर की डिमांड क्या है? और मार्केट में किस तरह का प्रोडक्ट लांच करना चाहिए।

एक मार्केट एनालिस्ट हर समय मार्केट को एनालिसिस करता रहता है ताकि वह मार्केट के उतार चढ़ाव को समझ सके। आजकल मार्केट में बहुत सारे नए-नए तरह के मोबाइल आते रहते है तो ऐसे आपको मार्केट एनालिस्ट, एडवाइजर, डिजाइनर, मार्केटिंग एक्सपर्ट, डाटा एनालिस्ट आदि की जरूरत पड़ती है।

10. Field Sales Man की मोबाइल कंपनी में नौकरी

आप कंपनी के लिए Field Sales Man बन सकते है जिसमें आपको लोगों के बीच जाकर कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करना होगा। कंपनी अपने ऑफर और स्किम को लोगो तक पहुंचाने के लिए Field Sales Man को हायर करती है।

इस जॉब में आपको सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है, और यह जॉब आपको अपने नजदिकी एरिया में ही मिल जाएगी।

किसी मोबाइल कंपनी में नौकरी कैसे पाए (Mobile Company Mein Job)

अभी मैने आपको मोबाइल कंपनी में नौकरी के लिए ढेर सारे आइडियाज बताए हैं। चलिए अब आपको बताता हूँ कि किसी मोबाइल कंपनी में जॉब कैसे पाए?

अगर आपको किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जॉब चाहिए तो इसके लिए आपको सबसे उस कंपनी के करियर पोर्टल पर जाना होगा, जहां पर आपको बहुत सारी जॉब के विकल्प मिल जाएंगे। आपको अपनी योग्यता के अलावा कोई भी जॉब चुननी है और फिर अप्लाई करना है। उदाहरण के लिए-

  1. Vivo Company में जॉब के लिए आपको गूगल में “Vivo Career Portal” लिखकर सर्च करना है।
  2. इसके बाद आपको पहले Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट को ऑपन करना है।
  3. अब आपको इसमें एक Search बॉक्स दिखेगा, जिसमें आपको अपनी जॉब का नाम लिखना है, जैसे- Sales Executive.
  4. सर्च करने के बाद अगर वह जॉब उपलब्ध होगी, तो आपको वह पोस्ट मिल जाएगा।
  5. आपको उस पोस्ट पर क्लिक करना है और फिर उस जॉब के बारे में अच्छे से पढ़ लेना है।
  6. इसके बाद आपको Apply करना है, जिसके लिए आपको कुछ जानकारी देनी है।
  7. अब आपको अपना एक Resume अपलोड करना है।
  8. कुछ समय बाद आपको कंपनी की तरह से इंटरव्यू के लिए एक कॉल आएगा।
  9. आपको सही समय पर इंटरव्यू देना है, जिसमें समफल होने के बाद आपको डॉक्यूमेंट जमा करने है।
  10. इस तरह आप मोबाइल कंपनी में जॉब कर सकते है।

आप गूगल से भी किसी मोबाइल कंपनी में नौकरी ढूंढ सकते है। इसके लिए आपको गूगल में “Vivo Jobs” लिखकर सर्च करना है। इसके बाद आपको काफी सारे विकल्प मिल जाएंगे, जिसमें आप सीधा Apply कर सकते है। लेकिन इसमें आपको सावधान रहना जरूरी है क्योंकि काफी लोग फ्रोड प्रोफाइल बनाकर आपसे पैसे भी लूटते हैं।

ऑनलाइन मोबाइल कंपनी में जॉब कैसे ढुंढे (Mobile Company Private Job Kaise Dhunde)

ऑनलाइन जॉब ढूंढने के लिए ढेर सारे वेबाइस्ट्स हैं जिनमें से मैने सबसे बेहतरीन वेबसाइट के बारे में नीचे बताया हैं।

1. In.Indeed से मोबाइल कंपनी में जॉब पाए

यह एक Awesome वेबसाइट है जिसमें आप कंपनी का नाम और लोकेशन लिखकर ढेर सारी जॉब के विकल्प प्राप्त कर सकते है। इसमें आपको उसी लोकेशन के बहुत सारे जॉब ऑफर मिल जाएंगे, जिसके लिए आप सीधा एप्लाई भी कर सकते है।

इसमें आपको जॉब से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी। लेकिन ध्यान दे कि आपको किसी भी प्रकार से जॉब  के लिए पैसे नही देने है।

2. Naukri.Com से मोबाइल कंपनी में नौकरी पाए

जॉब ढूंढने के लिए Naukri.Com सबसे पॉपुलर वेबसाइट है जहां पर आपको किसी भी जॉब के लिए हजारों विकल्प मिल जाएंगे। इसमें आपको काफी सारे फिल्टर भी मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी पसंदी की जॉब को चुन सकते है और Apply भी कर सकते है.

लेकिन सावधान रहना जरूरी है क्योंकि Naukri.Com पर काफी फ्रोड लोग अपनी फ्रोड प्रोफाइल बनाकर लोगों को फसाते है।

3. Glassdoor से Mobile Company में Job पाए

Glassdoor.Co.In भी एक जबरदस्त जॉब ढूंढने वाली वेबसाइट है, जिसमें आप आसानी से किसी भी तरह की वेबसाइट ढूंढ सकते है। आप इसमें किसी भी मोबाइल कंपनी का नाम और जॉब पोस्ट का नाम लिखकर सर्च कर सकते है।

इसके बाद यह वेबाइसट आपको ढेर सारे जॉब के विकल्प आपको दे देगी, जिसमें आप सीधा अप्लाई कर सकते है। लेकिन इसमें भी आपको सावधान रहना होगा।

4. Linkedin से मोबाइल कंपनी में Job पाए

किसी भी तरह की जॉब ढूंढने के लिए Linkedin को काफी शानदार प्लेटफॉर्म माना जाता है। क्योंकि लिंक्डइन पर बड़ी कंपनीयों के CEO, Founder, Co-Founder, Manager आदि की प्रोफाइल बनी होती है। ऐसे लोग अक्सर जॉब उपलब्ध होने पर Linkedin पर एक पोस्ट डाल देते है।

ऐसे में आप उन्हे सीधा संपंर्क करके जॉब प्राप्त कर सकते है। इसमें जॉब आसानी से मिल सकती है, लेकिन ऑनलाइन मामले में सावधान रहना हमेशा जरूरी है।

5. Foundit से मोबाइल कंपनी में नौकरी पाए

Foundit.In वेबसाइट भी एक शानदार वेबसाइट है जिसमें आपको काफी बड़ी बड़ी कंपनियों के जॉब ऑफर्स मिल जाएंगे। आपको केवल इसमें अपनी मोबाइल कंपनी का नाम और जॉब का नाम लिखना है। इसके बाद लोकेशन लिखकर सर्च करना है। 

अब आपको ढेर सारे जॉब के विकल्प मिल जाएंगे, जिनके लिए आप अपना Resume अपलोड करके अप्लाई कर सकते है। यह एक विश्वसनीय वेबसाइट है लेकिन फिर सावधान रहने की जरूरत है।

नौकरी के लिए सबसे अच्छा मोबाइल कंपनी कौन सा है?

भारत में जॉब करने के लिए बहुत सारे मोबाइल कंपनियां हैं, जैसे-

  1. Xiaomi
  2. Vivo
  3. Samsung
  4. Apple
  5. Oneplus
  6. Oppo
  7. Motorola
  8. LG आदि.

Faqs (Mobile Company Me Naukri)

कुछ Faqs के बारे में भी जाने-

मोबाइल कंपनी में जॉब चाहिए, क्या करे?

उत्तर: मोबाइल कंपनी में आपको उस कंपनी के करियर पोर्टल पर जाना होगा, जहां से आप सीधा जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। वैसे इस आर्टिकल में, मैने मोबाइल कंपनी जॉब पाने के लिए पूरी प्रक्रिया बताई है। 

नोएडा सैमसंग कंपनी जॉब कैसे मिलेगी?

उत्तर: नोएडा में सैमसंग कपनी में जॉब के लिए आपको गूगल में “नोएडा सैमसंग कंपनी जॉब” लिखकर सर्च करें। इसके बाद आपको गूगल की तरफ से कुछ जॉब विकल्प मिलेंगे।

इसके अलावा कुछ वेबसाइट भी मिल जाएगी। अगर आप Quikr Jobs की वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको उसमें ढेर सारे जॉब विकल्प मिल जाएंगे।

घर बैठे कौन सा जॉब करना चाहिए?

उत्तर: घर बैठे जॉब के लिए ढेर सारे तरीके हैं, जैसे-
1. कंटेंट राइटिंग
2. फ्रीलांसिंग
3. एप्लीकेशन डेवलपर
4. वेबसाइट डिजाइनर
5. सेल्स एक्जिक्यूटीव
6. डाटा एंट्री आदि।

Conclusion: Mobile Company Job 10th Pass/12th Pass – मोबाइल टावर कंपनी में नौकरी

मोबाइल कंपनी में नौकरी/जॉब चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े क्योंकि मैने इसमें Mobile Company Me Job के लिए ढेर सारे तरीके बताएं है। मोबाइल फोन एक ऐसा बिज़नेस सेक्टर है जो आने वाले भविष्य में भी काफी तेजी से आगे बढ़ेगा। हालांकि टेक्नोलॉजी भी काफी ज्यादा बढ़ेगी।

ऐसे में मोबाइल कंपनियां काफी ज्यादा Employees की तलाश कर रही हैं। आजकल मार्केट में हर महीने एक नया जरूर लांच होता है, जिन्हे बनाने के लिए कारिगरो की जरूरत पड़ती है। अत: आप मोबाइल कंपनी में जॉब लेकर अपना करीयर बना सकते है।

लेटेस्ट जॉब: पर्सनल काम के लिए नौकरी चाहिए? | घर में काम करने के लिए नौकरी चाहिए (Ghar Ki Dekhbhal Ke Liye Job)

Leave a Comment

Zupee App

Zupee Ludo is one of the most popular and fantastic online multiplayer gaming platforms. ZupeeLudo application has access to varieties of games like Ludo ninja, Ludo supreme, Ludo Turbo, Ludo Trump, etc. The game is open to participation for every player but the condition it holds is the players must have to attain 18+ before joining Zupee Ludo.

Ludo Games

✅Ludo Supreme
✅Ludo Ninja
✅Ludo Turbo
✅Snakes & Ladders Plus
✅Trump Cards Mania
✅Ludo Supreme League
✅Zupee Cricket X Tambola
✅Zupee Cricket Cards

DISCLAIMER – zupeeludo.in is not affiliated to zupee.com. The sole purpose of this website is to provide free and useful information. zupeeludo.in publish authentic, useful and free information. You can easily find quality content about zupee ludo apk download, how to play ludo zupee and how to earn money from zupee ludo...