Kl Rahul Biography In Hindi – केऐल राहुल का जीवन परिचय

दोस्तों आज के इस लेख मे हम Kl Rahul Biography In Hindi के बारे मे जानकारी प्राप्त करेगे और अगर आपको भी केएल राहुल बायोग्राफी के बारे मे जानकारी प्राप्त करने मे ईशा है तो इस लेख को अंतिम बिन्दु तक जरूर पढ़ना ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।

Kl Rahul भारतीय क्रिकेट का एक बहुत ही जाना पहचाना चेहरा है जिनके क्रिकेट शैली लोगों को बहुत पसंद आती है केएल राहुल भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के सभी Format में अच्छे प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं केएल राहुल भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग करते हुए भी नजर आते हैं।

वर्तमान समय में केएल राहुल भारतीय टीम के उपकप्तान है और इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान के तौर पर खेलते हैं भारतीय क्रिकेट में एक से एक बढ़कर बल्लेबाज देखे जाते हैं और इसी वजह से वजह से भारत में क्रिकेट को बहुत महत्व दिया जाता है।

आज हम बात करेंगे क्रिकेट की दुनिया में अपनी शानदार बल्लेबाजी से नाम कमा चुके स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के जीवन परिचय के बारे में जिन्होंने भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

Table of Contents

Kl Rahul Biography In Hindi-Overview

नाम(Name)केएल राहुल
पूरा नाम(Full Name)कन्नूर लोकेश राहुल
जन्म तारीख(Date Of Birth)18 अप्रैल 1992
आयु(Age)31 साल (साल 2023)
जन्म स्थान(Birth Place)मैंगलोर, कर्नाटक, भारत
शिक्षा(Education)बैचलर ऑफ कॉमर्स(B.Com)
स्कूल(School)Nitk इंग्लिश पब्लिक स्कूल ,सुरथकाली
कॉलेज(Collage)श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज, बेंगलुरु सेंट एलॉयसियस कॉलेज 
राष्ट्रीयता(Nationality)भारतीय
गृह स्थान(Home Town)मैंगलोर, कर्नाटक, भारत
धर्म(Religion)हिन्दू 
राशि(Zodiac Sign)मेष 
पेशा(Profession)क्रिकेटर(बल्लेबाज और विकेटकीपर)
कोच(Coach/Mentor)सैमुअल जयराज, जीके अनिल कुमार, सोमशेखर शिरागुप्पी, देवदास नायक
जर्सी संख्या(Jersey Number)#1, 11 (भारत) #1, 11 (घरेलू)
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू(International Debut)Test Cricket- 26 दिसंबर 2014 मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Odi Cricket- 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में T20 Cricket- 18 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में
घरेलु टीम(Domestic/State Team)बैंगलोर ब्रिगेडियर्स, कर्नाटक स्टेट क्रिकेट, लखनऊ सुपर जोइंट्स, साउथ जोन , सनराइजर्स हैदराबाद
वैवाहिक स्थिति(Marital Status)विवाहित 
गर्लफ्रेंड(Girlfriend)अमृत नाहर (मॉडल) , सोनम बाजवा (अभिनेत्री), अथिया शेट्टी (अभिनेत्री)
भारतीय टीम में स्थानबल्लेबाज और विकेटकीपर

Kl Rahul का जन्म

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को हुआ था केएल राहुल का पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है।

भारतीय टीम के इस बल्लेबाज ने जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ है और वर्तमान समय में Kl Rahul की आयु 30 वर्ष है।

केएल राहुल ने हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी की बेटी अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शादी की है इस वजह से केएल राहुल न्यूज़ में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Kl Rahul के जन्म की कहानी

भारतीय टीम के इस बल्लेबाज का नाम कन्नूर लोकेश राहुल कैसे पड़ा इसके पीछे एक काफी दिलचस्प कहानी है जो हम आपको बताते हैं।

राहुल के पिताजी क्रिकेट के बहुत शौकीन थे और अपने जमाने में कॉलेज लेवल तक खेल चुके थे उस समय राहुल के पिता जी सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन थे।

इस वजह से उन्होंने अपने बेटे का नाम मशहूर भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर नाम पर रखने का फैसला किया इसमें दिलचस्प बात यह है कि नामकरण के समय वह सुनील गावस्कर का नाम भूल गए।

इस वजह से उन्होंने अपने बेटे का नाम सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर के नाम पर रखने का फैसला किया लेकिन उस समय पर वह यह नाम भी भूल गए उसके बाद उन्होंने अपने बेटे का नाम कन्नूर लोकेश राहुल रख दिया जिसके बाद नाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।

Kl Rahul का परिवार – Family of Kl Rahul

केएल राहुल का परिवार हिंदू परिवार से ताल्लुक रखता है जो कर्नाटक के मंगलूर शहर में रहता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनके पिताजी का नाम केएन लोकेश है।

इनके पिताजी National Institute Of Technology, Karnataka मे एक Professor और Executive Director के पद पर कार्यरत हैं।

केएल राहुल की माता जी का नाम राजेश्वरी है जो Mangalore University मे History Professor के रूप में नियुक्त है।

केएल राहुल की एक बहन है जिसका नाम भावना है भारतीय क्रिकेटर का परिवार हमेशा से ही राहुल को क्रिकेट के प्रति हमेशा Support करता आया है।

Kl Rahul की शिक्षा

केएल राहुल का जन्म एक बहुत ही शिक्षक परिवार में हुआ था इनके पिताजी NIT में प्रोफेसर और माताजी भी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर है।

इस वजह से पता चलता है कि केएल राहुल के परिवार में शिक्षा का काफी प्रचलन है और इसी वजह से केएल राहुल को अच्छी शिक्षा प्राप्त हुई है।

भारत के इस स्टार क्रिकेटर की प्रारंभिक शिक्षा Nitk English Medium School में संपन्न हुई इसके बाद स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद केएल राहुल ने श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि केएल राहुल ने अपनी स्नातक की पढ़ाई Commerce से पूरी की है उसके बाद इन्होंने क्रिकेट की तरफ अपना ध्यान केन्द्रित किया।

Kl Rahul का प्रारंभिक करियर

मात्र 10 वर्ष की उम्र से ही केएल राहुल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर दी थी उनके पिताजी हमेशा राहुल को क्रिकेट के प्रति Support किया करते थे।

क्योंकि राहुल के पिताजी भी क्रिकेट के खिलाड़ी और बहुत बड़े प्रशंसक रह चुके थे तो इस वजह से वह चाहते थे कि उनका बेटा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेले।

वह हमेशा राहुल को क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित करते थे और शायद इसी वजह से राहुल भी क्रिकेट के प्रति काफी दिलचस्पी दिखाया करते थे।

राहुल हमेशा क्रिकेट के मैदान पर काफी Active रहते थे और इसी वजह से केएल राहुल अपने स्कूल और कॉलेज की तरफ से काफी मैच खेले थे और उस समय मे राहुल की क्रिकेट खेलने की शैली इतनी ज्यादा अच्छी थी की इनके कोच इनसे बहुत प्रभावित रहते थे।

Kl Rahul का घरेलू क्रिकेट करियर

वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम के लोकप्रिय बल्लेबाज केएल राहुल के घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2010 में कर्नाटक की टीम की ओर से खेलते हुए हुई थी।

साल 2010 में राहुल का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा और इस वजह से केएल राहुल को अंडर-19 विश्व कप में खेलने का मौका मिला।

इस विश्वकप में भी केएल राहुल ने बल्ले से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया इस Tournament में केएल राहुल के बदले से काफी अच्छे रन निकले थे जिस वजह से चयनकर्ताओं का ध्यान इनकी आकर्षित हुआ।

राहुल के लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए साल 2014 और 2015 में इन्हे दिलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका दिया गया जहां पर वह साउथ जोन की टीम में खेलते थे।

दिलीप ट्रॉफी में इन्होंने पहले मैच में 185 रन और दूसरे मैच में 130 रन की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और आकर्षित किया उसके बाद से केएल राहुल को भारतीय नेशनल टीम में चुन लिया गया और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में स्थान दिया गया।

Kl Rahul का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

केएल राहुल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2014 में हुई थी जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियन टीम के विरुद्ध अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था।

हालांकि इस मुकाबले में राहुल का प्रदर्शन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं था उस टेस्ट मैच की पहली पारी में राहुल मात्र 3 रन और दूसरी पारी में केवल 1 रन ही बना पाए।

हालांकि इस मैच के बाद कन्नूर लोकेश राहुल ( Kl Rahul ) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी बेहतरीन पारियां खेली और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

Kl Rahul का टेस्ट क्रिकेट करियर

लोकेश राहुल के टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया टीम के विरुद्ध टेस्ट मैच से हुई हालांकि इस मैच में राहुल का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था।

उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में केएल राहुल ने काफी कम मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2500 से भी अधिक रन बनाए हैं अभी तक लोकेश राहुल अपने टेस्ट करियर में 7 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं राहुल का टेस्ट करियर में सर्वाधिक स्कोर 199 रन रहा है।

Kl Rahul का वनडे क्रिकेट करियर

लोकेश राहुल के एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2016 में जिंबाब्वे टीम के खिलाफ हुई थी।

केएल राहुल ने अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया था उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ अपने पहले एकदिवसीय मैच में शतकीय पारी खेली थी।

यहीं से लोकेश राहुल के बेहतरीन एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत हो चुकी थी अब तक वह 42 से भी ज्यादा एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेल चुके हैं।

One Day Internet मे राहुल के द्वारा अब तक 1600 से भी अधिक रन बनाए जा चुके हैं जिसमें पांच शतक और कई सारे अर्धशतक शामिल है एकदिवसीय क्रिकेट में राहुल के द्वारा बनाया गया सबसे उच्च स्कोर 122 रन है जो उन्होंने अपनी सरजमीं पर बनाया था।

Kl Rahul का T20 क्रिकेट करियर

T20 क्रिकेट के राहुल एक विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं राहुल ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2016 में जिंबाब्वे टीम के विरुद्ध की थी।

हालांकि अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में केएल राहुल 0 पर आउट हुए उसके बाद से अब तक राहुल तकरीबन 56 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेल चुके हैं।

उन्होंने अपने इस करियर में 1800 से भी अधिक रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 16 अर्धशतक राहुल के द्वारा जड़े जा चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट करियर में राहुल के द्वारा बनाया गया उच्चतम स्कोर 110 Run है।

Kl Rahul का आईपीएल करियर

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है उन्होंने आईपीएल के इतिहास में काफी अच्छे रन बनाने के साथ-साथ बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी बनाए है।

लोकेश राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ की थी हालांकि अपने पहले आईपीएल मुकाबले में Kl Rahul को खेलने का मौका नहीं मिला था।

इंडियन प्रीमियर लीग में राहुल अब तक 109 मैच खेल चुके हैं जहां उन्होंने 3800 से भी ज्यादा रन अपने खाते में जोड़े है।

IPl में केएल राहुल के बल्ले से अभी तक 4 शतक और 30 अर्धशतक निकल चुके हैं IPl में केएल राहुल के बल्ले से निकलने वाला सबसे उच्चतम स्कोर 132 है।

IPl की शुरुआत से केएल राहुल अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, किंग्स इलेवन पंजाब और लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

केएल राहुल वर्तमान समय में लखनऊ सुपरडेंस की टीम के कप्तान हैं और उन्होंने पिछले साल पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की थी।

Kl Rahul के रिकार्ड

क्रिकेट जगत में केएल राहुल बहुत जाना माना नाम है इन्होंने कई Format में कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिनके बारे में विस्तार से बताया गया है।

2013-14 Domestic Match1,033 Test Cricket Run रन बनाए और यह उस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा Score था।
2014-15 Duleep Trophyउन्होंने पहली पारी में 233 गेंदों में 185 रन बनाए और दूसरी पारी में 152 रन बनाए और Man Of The Match बने।
Sydney में 2014 Boxing Day Test MatchKl Rahul ने 110 रन बनाए और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया।
2016 Odiकेएल राहुल उन खिलाड़ियों में है जिन्होंने अपने पहले One Day International मुकाबले में भी शतक लगा दिया था यह कारनामा Kl Rahul ने जिंबाब्वे की टीम के खिलाफ किया था।
2017 Testवह लगातार 7 Test अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय और 6वें समग्र Cricketer बने।
2018 IPlIPl 2018 में केएल राहुल ने आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से खेलते हुए Delhi Capitals की टीम के खिलाफ सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगा दिया उन्होंने मात्र 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया।
2019 AprilKl Rahul का World Cup 2019 में शानदार प्रदर्शन रहा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ विश्वकप में शतक लगाया।
साल 2018मोहाली के Pca Stadium में ‘दिल्ली डेयरडेविल्स’ के खिलाफ सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक

Kl Rahul के संबंध – Relationship of Kl Rahul

केएल राहुल का नाम बॉलीवुड की कई सारी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है लेकिन अभी तक उनकी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड के सुपर स्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी थी।

केऐल राहुल की शादी – Wedding of kl Rahul

हाल ही में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की शादी हुई है केएल राहुल का विवाह बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ हुआ है।

मुंबई के खंडाला शहर में केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को शादी की हालांकि इस शादी में खास मेहमान ही शामिल हुए।

हम आपके जानकारी के लिए बता देना चाहते हैं कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों लंबे समय से दूसरे को डेट कर रहे थे उसके बाद दोनों ने 23 जनवरी 2023 को परिवार की रजामंदी से शादी कर ली।

वर्तमान समय में केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी के बारे में बात करें तो वह एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिन्होंने मुंबई के मशहूर Cathedral And John Konan School और American School Of Bombay से अपनी पढ़ाई पूरी की है।

अथिया ने Filmaking And Liberal Arts में Graduation किया है बॉलीवुड में Entry करने से पहले अथिया शेट्टी ने Newyork Film Academy से Filmmaking की बारीकी सीखी है।

केऐल राहुल की शारीरिक स्थिति

लंबाई (Height)5 फीट 11 इंच
वजन (Weight )75 किलो
आंखो का रंग (Eye Color)भूरा 
बालों का रंग (Hair Colour)काला

केऐल राहुल की Net Worth

Net Worth In Indian RupeesRs. 75 Crore
Monthly Income And SalaryRs. 8 Crore +
Yearly IncomeRs. 80 Crore +
Net Worth In 2022Rs. 75 Crore
Net Worth In 2021Rs. 62 Crore
Net Worth In 2020Rs. 50 Crore
Net Worth In 2019Rs. 42 Crore
Net Worth In 201835 Crore

केऐल राहुल के सोशल मीडिया अकाउंट

Wikipedia Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Twitter Click Here 

केऐल राहुल के विवाद

  • जुलाई 2016 में जब भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था राहुल ने एक दिन की छुट्टी के दौरान अपने ट्विटर अकाउंट पर बीयर की बोतल के साथ एक तस्वीर साझा की थी।
  • कॉफी विद करण शो पर भी केएल राहुल विवादों के घेरे में आ गए थे हालांकि इसके लिए राहुल ने माफी थी।

केऐल राहुल से जुड़े कुछ Facts

  • जब केएल राहुल अपने बुरे प्रदर्शन की वजह से निराश थे तो उस समय विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने उनका हौसला बढ़ाया था।
  • लोकेश राहुल अपने टेस्ट करियर के शुरुआती मैच में जीरो रन बनाकर आउट हुए थे और इस वजह से अपने आप से बहुत नाराज हो गए थे।
  • भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड को राहुल अपना Ideal मानते हैं।
  • लोकेश राहुल भारत के तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है।
  • बचपन में उनकी मां चाहती थी कि केएल राहुल इंजीनियर बने और नाम रोशन करें।
  • 17 साल की उम्र में लोकेश राहुल ने क्रिकेट की बारीकियों को सीखने के लिए United Cricket Club को Join कर लिया था उसके बाद वह अंडर 23 तक कर्नाटक की तरफ से खेले।
  • क्रिकेट के अतिरिक्त राहुल को एक और चीज बहुत ज्यादा पसंद है और वह है टैटू वर्तमान समय में राहुल के शरीर पर 7 टैटू है।
  • Koffee With Karan शो पर टीम के साथी हार्दिक पांडिया के द्वारा अवांछित शब्द इस्तेमाल किए जाने की वजह से केएल राहुल को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था उस विवाद की वजह से बीसीसीआई ने तीनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

FAQS: Kl Rahul Biography In Hindi

केएल राहुल का जन्म कहा हुआ?

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और विकेट कीपर के अल राहुल का जन्म कर्नाटक के मंगलुरु शहर में हुआ था।

केएल राहुल के पिता का क्या नाम है?

केएल राहुल के पिताजी का नाम केएन लोकेश है। इनके पिताजी National Institute Of Technology, Karnataka मे एक Professor और Executive Director के पद पर कार्यरत हैं।

केएल राहुल की बीवी कौन है?

केएल राहुल का विवाह बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ हुआ है। केएल राहुल और अथिया शेट्टी दोनों लंबे समय से दूसरे को डेट कर रहे थे उसके बाद दोनों ने 23 जनवरी 2023 को परिवार की रजामंदी से शादी कर ली।

केएल राहुल की शादी कब है?

लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद केएल राहुल केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को मुंबई के खंडाला में परिवार की रजामंदी के बाद शादी की।

केएल राहुल के पास कितना पैसा है?

2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भारतीय टीम के क्रिकेटर केएल राहुल के पास तकरीबन ₹750000000 की संपत्ति है।

निष्कर्ष : Kl Rahul Biography In Hindi

Kl Rahul Biography In Hindi कि इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर कन्नूर लोकेश राहुल के जीवन के हर एक पहलू के बारे में जानकारी दी है।

मित्रों हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने में हमारी मदद करेंगे। अगर आप इस पोस्ट के संबंध में कोई भी सुझाव या विचार रखते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम उसके बारे में जल्दी अपडेट करेंगे।

यह भी पढे :

Bandhan Bank Ltd Share Price Target 2023, 2025, 2030

Leave a Comment

Zupee App

Zupee Ludo is one of the most popular and fantastic online multiplayer gaming platforms. ZupeeLudo application has access to varieties of games like Ludo ninja, Ludo supreme, Ludo Turbo, Ludo Trump, etc. The game is open to participation for every player but the condition it holds is the players must have to attain 18+ before joining Zupee Ludo.

Ludo Games

✅Ludo Supreme
✅Ludo Ninja
✅Ludo Turbo
✅Snakes & Ladders Plus
✅Trump Cards Mania
✅Ludo Supreme League
✅Zupee Cricket X Tambola
✅Zupee Cricket Cards

DISCLAIMER – zupeeludo.in is not affiliated to zupee.com. The sole purpose of this website is to provide free and useful information. zupeeludo.in publish authentic, useful and free information. You can easily find quality content about zupee ludo apk download, how to play ludo zupee and how to earn money from zupee ludo...