Veranda Learning Solutions Share Price Target: मित्रों अगर आप शेयर मार्केट में पैसे निवेश करते है। तो आपको आज का लेख जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज के इस लेख में आपको Veranda Learning Solutions Share Price Today, Veranda Learning Solution Share Price और Veranda Learning Solutions Share Price Target 2025 के बारे में सभी जानकारी दिया जाएगा।
आज के समय में शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है। जहां पर व्यक्ति बिना काम करें कुछ ही घंटों में हजारों रुपए कमा सकता है। लेकिन शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले व्यक्ति को कंपनी के बारे में सारी जानकारी होना आवश्यक है।
क्योंकि शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है, जहां पर व्यक्ति रातो रात अमीर बन सकता है लेकिन अगर उसको जानकारी नहीं होती है तो कंगाल भी हो सकता है सभी लोग आज के समय में शेयर मार्केट में किसी भी कंपनी पर इन्वेस्ट करने से पहले उसके बारे में सारी जानकारी एकत्रित करना चाहते हैं।
इसलिए आपको शेयर मार्केट से जुड़ी सही जानकारी देने के लिए आज इस आर्टिकल पर हम आपको Veranda Learning Share Price Target के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं।
Veranda Learning Solutions कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में हम जितनी भी जानकारी देंगे उसका हमने तकनीकी विश्लेषण करा है और उसके आधार पर हम अपने टारगेट रखने वाले हैं और यहां सभी टारगेट एक काल्पनिक टारगेट और कंपनी के वित्तीय स्थिति के आधार पर होंगे। Veranda Learning Solutions कंपनी 2022 में शेयर मार्केट में शामिल हुई है।
Veranda Learning Solutions Overview
Veranda Learning Solutions कंपनी एक गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी कराने वाली कंपनी है। Veranda Learning Solutions कंपनी का बिजनेस मॉडल स्टूडेंट को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराना है यह कंपनी भारत के बड़े-बड़े एग्जाम जैसे यूपीएससी, पीसीएस, एनडीए, आदि एग्जाम की तैयारी करवाती है।
Veranda Learning Solutions एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना 2018 में हुई है और इस कंपनी का मार्केट कैप 1584 करोड़ रुपए है।
वरांडा लर्निंग सोल्यूशन्स शेयर भविष्यवाणी
Veranda Learning Solutions कंपनी का आईपीओ 29 मार्च से लेकर 31 मार्च 2022 तक खुला था। आईपीओ में कंपनी के शेयर प्राइस ₹130 से लेकर ₹137 रखा गया था और कंपनी शेयर मार्केट में ₹144 रुपए में लिस्ट हुई और इसके बाद लगातार इस कंपनी के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी होती जा रही है।
4 मई 2022 को कंपनी का शेयर प्राइस ₹298 हो गया काफी कम टाइम में इस कंपनी के शेयर प्राइस में काफी बढ़ोतरी करी है जो शेयर मार्केट इन्वेस्टर के लिए काफी अच्छी है।
जिन लोगों ने इस कंपनी के शेयर प्राइस में इन्वेस्ट क्या होगा उन्हें कम समय में ज्यादा फायदा हुआ होगा। जिस हिसाब से Veranda Learning Solutions कंपनी के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी की है।
उसके आधार पर कह सकते हैं, कि कंपनी अभी अच्छी स्तिति में है और कंपनी का बिजनेस मैनेजमेंट अच्छे से काम कर रहा है लेकिन भविष्य के आधार पर यह कहना उचित नहीं रहेगा की किस कंपनी के शेयर प्राइस में इतनी बढ़ोतरी देखी जाएगी।
यह देखने वाली बात होगी कि कंपनी आगे आने वाले समय में अपना बिजनेस मैनेजमेंट कैसे करती है। क्योंकि कंपनी किस फील्ड में अपना बिजनेस चला रही है। आज के समय में उसने बहुत ज्यादा कंपटीशन बढ़ गया है। भविष्य में Veranda Learning Solutions कंपनी के शेयर प्राइस में उतार चढ़ाव देखने के लिए जरूर मिलेंगे।
मार्केट विशेषज्ञों का कहना है, कि जिन लोगों ने Veranda Learning Solutions कंपनी के प्लेयर को खरीदा है उन लोगों को इस कंपनी के शेयर को लंबे समय तक होल्ड करके अपने पास रखना चाहिए क्योंकि यहां एक ऐसी कंपनी है जो किसी भी टाइम अपने शेयर होल्डर को अच्छा रिटर्न दे सकती है।
4 मई 2022 को Veranda Learning Solutions कंपनी के शेयर को 79% लोगों ने खरीदा और केवल 20% लोग ऐसे ही थे जिन्होंने इस कंपनी के शेयर को सेल किया है। इन आंकड़ों से अनुमान लगा सकते हैं कि इस कंपनी पर इन्वेस्टर भी अपनी रुचि दिखा रहे हैं।
चलिए अब नीचे चर्चा करेंगे कि आने वाले समय में Veranda Learning Solutions Share Price Target क्या रहने वाले है।
Veranda Learning Solutions Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030 टेबल
Years Targets | Share Price Target |
2022 (Target-1) | Rs. 200 |
2022 (Target-2) | Rs 230 |
2023 (Target-1) | Rs 260 |
2023(Target-2) | Rs 290 |
2025 (Target-1) | Rs 320 |
2025 (Target-2) | Rs 370 |
2030 (Target-1) | Rs 400 |
2030 (Target-2) | Rs 490 |
Veranda Learning Solutions Share Price Target 2022
Veranda Learning Solutions Share Price Target 2022 के बारे में जानने के लिए इस भाग को पूरा पढ़े। Veranda Learning Solutions कंपनी भारत में गवर्नमेंट एग्जाम के अलावा आईटी एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कोचिंग उपलब्ध कराती है।
कंपनी की स्थापना 2018 में हुई है, लेकिन 2018 से लेकर 2022 तक कंपनी में थोड़ा बहुत नुकसान देखा गया है। कंपनी का आईपीओ वैल्यूएशन थोड़ा महंगा था और Veranda Learning Solutions कंपनी का आईपीओ इश्यू थोड़ा कम था जिसके कारण इस कंपनी के शेयर प्राइस में वृद्धि हुई है।
लेकिन जरूरी नहीं है, कि आने वाले समय में भी इस कंपनी के शेयर प्राइस में हमें इतनी तेजी से उछाल देखने के लिए मिले क्योंकि कंपनी 2022 में नुकसान में चल रही है कंपनी के साथ बड़ी-बड़ी कंपनियां ऑनलाइन कोचिंग और ऑफलाइन एजुकेशन कोचिंग में कंपटीशन कर रही है।
जिसके कारण कंपनी की फाइनेंस ग्रोथ हमें देखने के लिए नहीं मिलेगी क्योंकि इसके शेयर प्राइस में थोड़ा बहुत गिरावट आएगी। Veranda Learning Solutions Share Price Target ₹200 दूसरा टारगेट प्राइस ₹230 के बीच रहेगा।
Veranda Learning Solutions Share Price Target 2023
Veranda Learning Solution Share Price 2023 के बारे में यहाँ बताया गया है की 2023 तक शायद Veranda Learning Solutions कंपनी अपने मॉडल को मजबूत कर सकती है और स्टूडेंट को ज्यादा से ज्यादा अच्छी कोचिंग सुविधाएं प्रदान करेगी तो इस कंपनी के फाइनेंस में थोड़ा बहुत सुधार हो जाएगा।
क्योंकि इस कंपनी की स्थापना से पहले ही इस मार्केट में बहुत ज्यादा कॉम्पटीशन था और भारत में 2018 से पहले बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो स्टूडेंट को ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग प्रदान कर रही है।
2023 तक Veranda Learning Solutions बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर देने के लिए स्टूडेंट को अच्छा कंटेंट अगर अच्छे रेट में प्रदान करती है, तो इनके साथ कई ज्यादा स्टूडेंट जोड़ सकते हैं और कंपनी यह भी प्रयास कर रही है कि वह स्टूडेंट के लिए नए-नए कोर्स लेकर आए 2023 में
Veranda Learning Solutions कंपनी ने यूपीएससी और पीसीएस, आईटी तथा डिफेंस और एसएससी के एग्जाम के लिए बहुत सारे नए कोर्स लॉन्च किए हैं।
Veranda Learning Solutions कंपनी के शेयर प्राइस में अगर 2023 में वृद्धि होगी तो इतनी अधिक नहीं होगी लेकिन थोड़ी मात्रा में हमें कंपनी के शेयर प्राइस में उछाल देखने के लिए मिलेगी।
2023 में Veranda Learning Solutions Share Price Target ₹260 और दूसरा टारगेट प्राइस ₹290 के बीच रहेगा।
Veranda Learning Solutions Share Price Target 2025
अगर आप Veranda Learning Solutions Share Price Target 2025 के बारे में जानना चाहते है तो यह भाग आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
Veranda Learning Solutions कंपनी के अंदर 2025 तक काफी सुधार देखने के लिए मिल सकते हैं क्योंकि 2025 तक कंपनी अपनी ऑनलाइन कोचिंग को और मजबूत कर सकती है।
क्योंकि आने वाले समय में आदित्य कोचिंग ऑनलाइन चलेगी क्योंकि भारत में आज के समय में ऑनलाइन कोचिंग की डिमांड सबसे ज्यादा है, क्योंकि हर कोई अपने घर पर रहकर ऑनलाइन कोचिंग करना चाहता है।
Veranda Learning Solutions कंपनी अन्य कंपनियों का भी अपने साथ अधिकरण कर रही है 2022 में कंपनी ने बहुत सारी कंपनियों को अपने साथ शामिल किया था जिसके कारण कंपनी के बिजनेस में विस्तार होगा और कंपनी भारत के अलावा विदेशी कंपनियों को भी अधिकरण कर रही है।
शायद आने वाले समय में कंपनी भारत के अलावा विदेशों में भी अपना एजुकेशन बिजनेस स्थापित कर सकती है जिसके कारण कंपनी के प्राइस में तेजी देखने के लिए मिलेगी।
2025 में Veranda Learning Solutions Share Price Target ₹320 और दूसरा टारगेट ₹370 रहेगा।
Veranda Learning Solutions Share Price Target 2030
Veranda Learning Solutions Share Price BSE 2030: आज के समय में सभी स्टूडेंट जानते हैं, कि कोचिंग करने के लिए इधर से उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन कोर्स आ चुके हैं।
जिनकी मदद से गांव में बैठकर कोई भी बच्चा किसी भी कोर्स की ऑनलाइन पढ़ाई कर सकता है। इसके अलावा कंपनी कंपटीशन एग्जाम के अलावा स्कूल एग्जाम की तैयारी तथा स्कूल बोर्ड एग्जाम के भी कोर्स लॉन्च कर रही है।
कंपनी ने अपना टारगेट आप केवल एक एजुकेशन सेक्टर को नहीं बल्कि एजुकेशन की हर एक सेक्टर में अपनी कोचिंग देने की कोशिश कर रही है। 2021 में कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी जिसमें कंपनी का टोटल रेवेन्यू 156 करोड रुपए था आने वाले समय में कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़ेगा।
क्योंकि जिस हिसाब से कंपनी दूसरी कंपनियों का अधिग्रहण कर रही है और एजुकेशन के सेक्टर में अपने नए कोर्स लॉन्च करके सभी प्रकार के स्टूडेंट को अपनी कोचिंग में जोड़ने की कोशिश कर रही है। 2030 में Veranda Learning Solutions Share Price Target ₹400 और दूसरा टारगेट प्राइस ₹490 रहेगा।
वरांडा लर्निंग सोल्यूशन्स भविष्य के लिए सुरक्षित है या नहीं?
Learning Solutions Share Price भविष्य के लिए सुरक्षित है या नहीं इस बात का अनुमान कंपनी के बिजनेस मॉडल के आधार पर लगाया जा सकता है। कंपनी का बिजनेस एजुकेशन सेक्टर से जुड़ा हुआ है और कंपनी अपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्विस स्टूडेंट को प्रदान करती है।
भारत में एजुकेशन सेक्टर भी अब ऑनलाइन तेजी से जुड़ रहा है जिसके कारण Learning Solutions कंपनी को बेनिफिट मिल रहा है, क्योंकि ऑफलाइन कोचिंग के अलावा ऑनलाइन अपने कोर से सेंड कर रही है भविष्य में भारत में भी 90% एजुकेशन सेक्टर ऑनलाइन रूप से जुड़ जाएगा।
इसके कारण Learning Solutions कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेगा और कंपनी की रेवेन्यू बढ़ने के कारण कंपनी का शेयर प्राइस भी बढ़ेगा इसलिए Learning Solutions कंपनी का शेयर प्राइस भविष्य के लिए एकदम सुरक्षित है क्योंकि आने वाले समय में कंपनी का भविष्य बहुत अच्छा रहने वाला है।
वरांडा लर्निंग सोल्यूशन्स शेयर में रिस्क क्या है?
Learning Solutions Share Price में थोड़ा बहुत रिस्क देखा जा रहा है क्योंकि कंपनी एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी हुई है और आज के समय में ऑनलाइन एजुकेशन सेक्टर में बहुत सारा कंपटीशन हो गया है। Learning Solutions कंपनी के अलावा भारत में बहुत सारी बड़ी-बड़ी एजुकेशन कंपनियां भी उपलब्ध हैं।
जो इस कंपनी को सबसे ज्यादा टक्कर देती है और कंपनी की वित्तीय स्थिति भी 2021 में इतनी अच्छी भी नहीं थी इसलिए कंपनी अभी स्थिति में नहीं है कि इन सभी बड़ी कंपनी को टक्कर दे सके।
Learning Solutions कंपनी का शेयर प्राइस शुरुआत में जरूर बढ़ा है लेकिन ऐसा माना जा रहा है की कुछ समय बाद उसमें थोड़ा बहुत गिरावट जरूर आएगी Learning Solutions Share Price Mai Risk केवल इस बात का ही है कि इस कंपनी के बिजनेस में कंपटीशन बहुत ज्यादा है।
Learning Solutions Share Price बढ़ेगा या घटेगा?
Learning Solutions Share Price बढ़ेगा या घटेगा इस बारे में सटीक जानकारी तो नहीं दी जा सकती लेकिन 2022 के कुछ टाइम बाद कंपनी की शेयर प्राइस में गिरावट देखने के लिए मिल सकती है।
क्योंकि 2022 में कंपनी के पास थोड़ा बहुत कर्ज है इसके अलावा ऑनलाइन कोचिंग सेक्टर में यह कंपनी अभी उतनी बड़ी नहीं है लेकिन अगर भविष्य में यह कंपनी एजुकेशन सेक्टर में अपना बिजनेस मजबूत कर लेती है। तो कंपनी के शेयर प्राइस में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
Learning Solutions कंपनी का शेयर प्राइस एक ऐसा शेयर प्राइस है, जिसमें समय के अनुसार बढ़ोतरी देखी जाएगी और समय के अनुसार इसमें गिरावट भी आएगी।
यह भी पढे :
Zupee Ludo Download कैसे करे और अकाउंट कैसे बनाए
Conclusion:- Veranda Learning Solutions Share Price Target 2023, 2025, 2030 – वरांडा लर्निंग सोल्यूशन्स शेयर प्राइस टारगेट
Veranda Learning Solutions Share Price Target के बारे में अब आपको आज के इस लेख मे पूरी जानकारी मिल गई होगी अब आप अपनी मर्जी के अनुसार Veranda Learning Solutions कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं क्योंकि आपको इस कंपनी इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं इसकी सलाह हम प्रदान नहीं करते है हम आपको इस लेख के माध्यम से सही और सरल जानकारी प्रदान की है।
वरांडा लर्निंग सोल्यूशन्स शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि यहां पर आपको Veranda Learning Solutions कंपनी का तकनीकी विश्लेषण करके ही जानकारी प्रदान की है।
Veranda Learning Solutions कंपनी में बहुत सारे लोग इन्वेस्ट करना चाहते हैं, क्योंकि और एक एजुकेशन कंपनी है और भारत में एजुकेशन सेक्टर तेजी से ग्रो कर रहा है।